भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है शिव हिंदी भजन लिरिक्स | Bhole Baba Se Jinka Sambandh Hain Shiv Bahjan Lyrics |
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है शिव हिंदी भजन लिरिक्स
| Bhole Baba Se Jinka Sambandh Hain Shiv Bahjan Lyrics |
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है………..
उनके घर में, आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है………..
डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छाई सुगंध है,
उन के घर में, आनंद आनदं है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है………..
श्याम सुन्दर कहे शिव से जोड़ो लगन,
काटो ज़िंदगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है……….
शिव आराधना हर पल करते रहो,
ओम शिव शिव की माला तो जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बन हैं,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है…………
शिव तारे शक्ति की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में, आनंद ही आनंद है………
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||