भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी भजन लिरिक्स | BHAKT JANO KI EK TUMHI BHAJAN LYRICS |
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी भजन लिरिक्स
| BHAKT JANO KI EK TUMHI BHAJAN LYRICS |
भक्त जनों की एक तुम्ही ने,
नैया पार लगानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
दुखो का अंधकार मिटाये,
तेरी ज्योत नूरानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
तेरे भक्तो पर माँ जब जब भीड़ बनी,
तूने उन सबकी फ़रियाद है सुनी,
काली बनके दुष्टों का तूने है संहार किया,
बेडा तूने भवजल से भक्तो का है पार किया,
माँ ज्वाला दुर्गा तू, तू ही माँ वरदानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
सिंह सवार तू तेरी अष्टभुजाये माँ,
तेरी नज़रो में है दसो दिशाएं माँ,
खाली सवाली ना भेजा तूने द्वार से,
मिली है मुराद सबको तेरे ही भंडार से,
सूखे पेड़ खिलाती निगाह तेरी कल्याणी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
दुखो का अंधकार मिटाये तेरी ज्योत नूरानी,
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
नैया पार लगानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
दुखो का अंधकार मिटाये,
तेरी ज्योत नूरानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
तेरे भक्तो पर माँ जब जब भीड़ बनी,
तूने उन सबकी फ़रियाद है सुनी,
काली बनके दुष्टों का तूने है संहार किया,
बेडा तूने भवजल से भक्तो का है पार किया,
माँ ज्वाला दुर्गा तू, तू ही माँ वरदानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
सिंह सवार तू तेरी अष्टभुजाये माँ,
तेरी नज़रो में है दसो दिशाएं माँ,
खाली सवाली ना भेजा तूने द्वार से,
मिली है मुराद सबको तेरे ही भंडार से,
सूखे पेड़ खिलाती निगाह तेरी कल्याणी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
दुखो का अंधकार मिटाये तेरी ज्योत नूरानी,
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी,
भवानी माँ भवानी,
भवानी माँ भवानी।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||