ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री bhajan lyrics | Oh Meri Mayia Sherawali Bhawan Me Aana Hoga Ri Bhajan Lyrics |

ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री bhajan lyrics
 | Oh Meri Mayia Sherawali Bhawan Me Aana Hoga Ri Bhajan Lyrics |

ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री,
भवन में आना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

केसर रोली तिलक मंगवाया,
फूलों का एक हार बनाया,
गले में हार पहन जा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

लाल चुनरिया लाल ही साड़ी,
गोटे में बडी लग रही प्यारी,
तुम्हें उड़ाना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

कुम्हार से मैया कलश मंगाया,
अमवा की डाली से उसे सजाया,
कलश भराना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

पान सुपारी नारियल लाई,
लोंगन से दिविया भर लाई,
हवन कराना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

हलवा पूरी छोले लाई,
सब रस मेवा संग में लाई,
भोग लगाना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....

भक्तों ने दरबार लगाया,
चंदन चौकी तुम्हें बिठाया,
दर्श  दिखाना होगा रे ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.