बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है भजन लिरिक्स | BACCHO KE JIVAN ME BHAJAN LYRICS |
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है भजन लिरिक्स
| BACCHO KE JIVAN ME BHAJAN LYRICS |
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैया दौड़ी आती है,
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
दीनो की साथी है दुखियों को उठाती है
ममता की छाँव करे गोदी में बिठाती है
हर सुख में हर दुःख में ये साथ निभाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
जीवन की नैया जब मझधार में होती है
तूफ़ान से घबरा के जब आँखें रोती हैं
बन कर मांझी नैया भव पार लगाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
बच्चों का दुःख इनसे देखा नहीं जाता है
खुद आंसू पोंछे जो ये ऐसी माता है
मोहित दुःख बच्चो का खुद मैया उठाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैया दौड़ी आती है,
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
होकर के सिंह सवार मैया दौड़ी आती है,
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
दीनो की साथी है दुखियों को उठाती है
ममता की छाँव करे गोदी में बिठाती है
हर सुख में हर दुःख में ये साथ निभाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
जीवन की नैया जब मझधार में होती है
तूफ़ान से घबरा के जब आँखें रोती हैं
बन कर मांझी नैया भव पार लगाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
बच्चों का दुःख इनसे देखा नहीं जाता है
खुद आंसू पोंछे जो ये ऐसी माता है
मोहित दुःख बच्चो का खुद मैया उठाती है
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैया दौड़ी आती है,
बच्चों के जीवन में जब विपदा आती है,
होकर के सिंह सवार मैयां दौड़ी आती है।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||