अपने चरणों का सेवक बना लो माँ भजन लिरिक्स | APANE CHARANO KA SEVAK BANA LO BHAJAN LYRICS |
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ भजन लिरिक्स
| APANE CHARANO KA SEVAK BANA LO BHAJAN LYRICS |
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ
हमें अपने गले से लगा लो माँ,
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ,
हमें अपने गले से लगा लो माँ।
तेरे भवन पर जो भी आये,
मुंह माँगा वर तुझसे पाए,
कब होगा दीदार माँ तेरा,
बैठे हैं हम आस लगाए,
अपने गोदी में हमको बिठा लो माँ,
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ,
हमें अपने गले से लगा लो माँ।
तेरे हवाले जीवन नैया,
कर दी हमने सुनलो ये मैया,
बीच भंवर में डूब ना जाए,
पार लगा दो बांके खिवैया,
मेरी नैया को तुम ही सम्भालो माँ,
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ,
हमें अपने गले से लगा लो माँ।
मैं भीाँ आन पड़ा दर तेरे,
दूर करो माँ ग़म के अँधेरे,
तू ही मा ममता की मूरत,
हम बालक अनजान हैं तेरे,
बात राणा की अब तो ना टालो माँ,
अपने चरणों का सेवक बना लो माँ,
हमें अपने गले से लगा लो माँ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||