आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे जरुर भजन लिरिक्स | AAYA MAIYA KA BULAVA BHAJAN LYRICS |

आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे जरुर भजन लिरिक्स
 | AAYA MAIYA KA BULAVA BHAJAN LYRICS |

आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर,
मैया रानी को, मैया रानी को,
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर,
आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर।

कटरा से हम पैदल जावा संग भगतो के टोले जी,
बच्चे बूढ़े नर नारी सब जय माता दी बोले जी,
कटरा से हम पैदल जावा संग भगतो के टोले जी,
बच्चे बूढ़े नर नारी सब जय माता दी बोले जी,
भोली भाली मैया करती सबके माफ़ कसूर,
मैया रानी को, मैया रानी को,
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर,
आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर।

जिसको देखो आज सभी पे मैया का रंग छाया है,
वो ही है किस्मत वाला जिसको मैया ने बुलाया है,
जिसको देखो आज सभी पे मैया का रंग छाया है,
वो ही है किस्मत वाला जिसको मैया ने बुलाया है,
हम भी जाकर माँ का शुकर मनाएंगे जरुर,
मैया रानी को, मैया रानी को,
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर,
आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर।

सच्चे दिल से जो भी भगतो मैया के दर जाते हैं,
मैया की कृपा से वो जीवन भर मौज उड़ाते हैं,
सच्चे दिल से जो भी भगतो मैया के दर जाते हैं,
मैया की कृपा से वो जीवन भर मौज उड़ाते हैं,
सबकी विनती सुनती ऐसा मैया का दस्तूर,
मैया रानी को, मैया रानी को,
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर,
आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर।

ममता और सतपाल रहोटिया मैया के गुण गाते हैं,
श्रधा और विश्वास मैया तेरी जोत जलाते हैं,
ममता और सतपाल रहोटिया मैया के गुण गाते हैं,
श्रधा और विश्वास मैया तेरी जोत जलाते हैं,
भीमसेन माँ के दर कभी ना होना दूर,
मैया तेरी भी खुशियों से झोली भर देगी भरपूर,
मैया तेरी भी खुशियों से झोली भर देगी भरपूर,
मैया रानी को, मैया रानी को,
मैया रानी को दिल की बात हम बताएँगे जरुर,
आया मैया का बुलावा दर पे जायेंगे ज़रूर।
 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.