आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन भजन लिरिक्स | AAO SWAMI JI TUM BHAJAN LYRICS |

आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन भजन लिरिक्स
 | AAO SWAMI JI TUM BHAJAN LYRICS |
आओ स्वामी जी, तुम देने दर्शन,
आकर भक्तों का, तुम धन्य करो जीवन,
आओ स्वामी जी, तुम देने दर्शन,
आकर भक्तों का, तुम धन्य करों जीवन,
हर लब पे तुम्हारा नाम, आता है सुबह शाम,
एक तुम ही हो भिक्षु, इस मन मंदिर के,
देर तुम लगाओ ना, प्रभु चले आओ ना।

दर्शन पाने मैं बड़ी दूर से आई हूँ,
दिल में श्रद्धा भी भरपूर मैं लाइ हूँ,
मेरा दुःख हर दो स्वामी,
तुम और ख़ुशी दे दो,
द्वार मैं तुम्हारे, आस लेके आई,
भक्ति का मैं विश्वास, लेके आई,

लगती है तुम्हारी ही मन भानी छवि,
तुम ही मेरे चंदा और तुम ही हो रवि,
पर तुम बिन कितना है अधूरा तेरस का ये दिन,
तुम से ही पुरे होंगे सब अरमा,
सुनके पुकार चले आओ भगवान्,

भक्ति मैं अपनी तुम्हे देने आई हूँ,
दर्शन का सोना मैं लेने आई हूँ,
प्यासा है मन संजय कितन प्यास बुझाओ तुम,
करो तुम दया होगा बड़ा उपकार,
दीपा के लाल तुमको नामा हज़ार,
आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन,

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.