आओ माँ भक्तों के घर कभी आओ माँ भजन लिरिक्स | AAO MAA BHAKTO KE GHAR BHAJAN LYRICS |
आओ माँ भक्तों के घर कभी आओ माँ भजन लिरिक्स
| AAO MAA BHAKTO KE GHAR BHAJAN LYRICS |
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
तेरे चरणों में बिछ जायेंगे,
पलकों पर तुमको बिठायेंगे,
हम तेरे भजन मीठे मीठे,
गा गा कर तुझे सुनाएंगे,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
तू इस जग की महारानी है,
मां तुझ से प्रीत पुरानी है,
इस दिल में है डेरों बातें,
मां आज तुम्हे बतलानी है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
यह घर मंदिर बन जाएगा,
मां एक बार तेरे आने से,
रोशन होगा जीवन मेरा,
मां तेरी ज्योत जलाने से,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
कहने को यह घर मेरा है,
पर इस पर हक माँ तेरा है,
दो दिन के किराएदार है हम,
सुनो यहां रेन बसेरा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
तेरे चरणों में बिछ जायेंगे,
पलकों पर तुमको बिठायेंगे,
हम तेरे भजन मीठे मीठे,
गा गा कर तुझे सुनाएंगे,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
तू इस जग की महारानी है,
मां तुझ से प्रीत पुरानी है,
इस दिल में है डेरों बातें,
मां आज तुम्हे बतलानी है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
यह घर मंदिर बन जाएगा,
मां एक बार तेरे आने से,
रोशन होगा जीवन मेरा,
मां तेरी ज्योत जलाने से,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
कहने को यह घर मेरा है,
पर इस पर हक माँ तेरा है,
दो दिन के किराएदार है हम,
सुनो यहां रेन बसेरा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
भक्तों के घर कभी आओ माँ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||