आँच तुम्हारे भक्तजनो पे आये क्यों भजन लीरिक्स | Aanch Tumhare Bhaktjano Pe Aaye Kyu Bhaajn Lyrics |

आँच तुम्हारे भक्तजनो पे आये क्यों भजन लीरिक्स
| Aanch Tumhare Bhaktjano Pe Aaye Kyu Bhaajn Lyrics |

शेरावाली माँ
लाटावाली माँ
ओ आँच तुम्हारे भक्त जनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
आँच तुम्हारे भक्त जनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
अम्बे रानी जय हो तेरी,
महा रानी जय हो तेरी,
देवा रानी जय हो तेरी,
जय हो तेरी जय हो...

तेरी दया से पत्थर भी तर जाते है,
एक ही पल में दुःख सभी हर जाते है,
शेरावाली माँ लाटावाली,
ओ जहाँ जलाये आशा की तू ज्योति माँ,
वहाँ के कंकर बन जाते है मोती माँ,
शेरावाली माँ लाटावाली,
हो तेरा पुजारी संकट में घबराये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
आँच तुम्हारे भक्तजनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों.......

सूखे में तू जल थल करने वाली माँ,
गागर में तू सागर भरने वाली माँ,
शेरावाली माँ लाटावाली,
हो जादू तेरा बोले है सिर चढ़ के माँ,
तू चाहे तो मुर्दो का दिल धड़के माँ,
शेरावाली माँ लाटावाली,
ओ नाम दीवानो को मोह माया भटकाये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
आँच तुम्हारे भक्तजनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों....

महाकाली जय हो तेरी,
भद्रकाली जय हो तेरी,
खंडे वाली जय हो तेरी,
जय हो तेरी जय हो,
जब भी बरसे तेरी दया का बादल माँ,
आग का दरिया हो जाता है शीतल माँ,
शेरावाली माँ लाटावाली,
ओ होनी को अनहोनी तुम ही करती हो,
संकटहरनी सबके संकट हरती हो,
शेरावाली माँ लाटावाली,
ओ फिर ये तेरा गंगा नीर बहाये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
आँच तुम्हारे भक्त जनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
आँच तुम्हारे भक्तजनो पे आये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों,
जिसपे तुम्हारा हाथ है वो दुःख पाये क्यों......a

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, शेरावाली माता Sheerawali Mata Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.