आज ख़ुशी का दिन आया है शिव हिंदी भजन लिरिक्स | Aaj Khushi Ka Din Aaya Hai Shiv Bhajan Lyrics |
आज ख़ुशी का दिन आया है शिव हिंदी भजन लिरिक्स
| Aaj Khushi Ka Din Aaya Hai Shiv Bhajan Lyrics |
ॐ नमः शिवाय
अगड़ बम बम बम लहरी (3)
लहर लहर बम बम लहरी (3)
बोल बम बोल बम बोल बम बोल बम
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
बम भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
जय भोले
मन मेरा पागल फूला न समाया है
मन मेरा पागल फूला न समाया है
देखो जी देखो मुझे भोले ने बुलाया है
बम भोले बम भोले भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
बोल बम बोल बम बोल बम बोल बम (2)
ब्रह्मा भी विष्णु भी आयेंगे इसमे
नारद भी वीणा बजायेंगे इसमे (2)
नंदी भी ठुमके लगायेंगे इसमे
सज धज के हम भी जायेंगे इसमे
मेरा भी सोया ओ
मेरा भी सोया नसीबा जगाया है
बम भोले बम भोले भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
बोल बम बोल बम बोल बम बोल बम
भूतों को प्रेतों को साथी बना कर
बारात पहुंचेगी गौरी के घर पर
गूँजेंगे बम बम से ये धरती अम्बर
आनंद बरसेगा शिव का निरंतर
ऐसा ही कुछ हाँ जी ओ
ऐसा ही कुछ हाँ जी सुनने में आया है
बम भोले बम भोले भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
भक्ति की गंगा में डुबकी लगा लूँ
शिव नाम की धूनी मन में जगा लूँ
खुद को गवा करके भोले को पा लूँ
चिंता के बदले में मस्ती कमा लूँ
भक्ति की गंगा में डुबकी लगा लूँ
शिव नाम की धूनी मन में जगा लूँ
खुद को गवा करके भोले को पा लूँ
चिंता के बदले में मस्ती कमा लूँ
मौका सुनहरी
मौका सुनहरी मुक़द्दर से आया है
जय भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
बोल बम बोल बम बोल बम बोल बम
अगड़ बम बम बम लहरी
लहर लहर बम बम लहरी
भोले की माया समझ में ना आये
कैसे है उसने ये स्वांग रचाए
कैसे है उसने ये स्वांग रचाए
भांग धतूरे के बोरे मंगाए
सबके लिए कुछ ना कुछ है उपाय
भोले ने जो भी दिया ओ
भोले ने जो भी दिया
मैंने वो पाया है
बम भोले बम भोले भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
आज ख़ुशी का दिन आया है
मन मेरा पागल फूला न समाया है
मन मेरा पागल फूला न समाया है
देखो जी देखो मुझे भोले ने बुलाया है
बम भोले बम भोले भोले
आज ख़ुशी का दिन आया है
भोले की शादी का न्योता आया है
बोल बम बोल बम बोल बम बोल बम
अगड़ बम बम बम लहरी
लहर लहर बम बम लहरी