आज भोले का डमरू बाजेगा सबके द्वार Aaj Bhole Ka Damru Bajega Sabke Dwar Bhajan Lyrics |
आज भोले का डमरू बाजेगा सबके द्वार | Aaj Bhole Ka Damru Bajega Sabke Dwar Bhajan Lyrics |
हो रही जय जय कार,
सवा क्विंटल चांदी का शिवलिंग,
बना है पहली बार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार……..
शिव और शक्ति वास करे,
बरेली की नाथ नगरी में,
बरेली की नाथ नगरी में,
जहाँ भारत के साधू संत है आते,
बरेली की नाथ नगरी में,
जहाँ अलख नाथ गोपेश्वर के,
हो रही जय जय कार,
अलख नाथ गोपेश्वर के,
हो रही जय जय कार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
नाथो के नाथ नगरी में,
डमरू बाजे डम डम डम,
डमरू बाजे डम डम डम,
भोले तेरे भक्त हैं आते,
कहते जाते बम बम बम,
कावड़िये मस्ती में नांचे,
भोले के दरबार,
कावड़िये मस्ती में नांचे,
भोले के दरबार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार……….
जबसे बसी है दिल में मेरे,
भोले के तस्वीर रे,
भोले के तस्वीर रे,
मेरी हो गयी बल्ले बल्ले,
बदली है तकदीर रे,
बदली है तकदीर रे,
बिन माँगे भोले बाबा ने,
भर डाले भण्डार,
बिन माँगे भोले बाबा ने,
भर डाले भण्डार, आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
मनोकामना मंदिर में,
हो रही जय जय कार,
सवा क्विंटल चांदी का शिवलिंग,
बना है पहली बार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार,
आज भोले का,
डमरू बाजेगा सबके द्वार……