वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है भजन लीरिक्स | Wo Kaun HaiJjo Bhakto Ke Banate Kaam Hai Bhajan Lyrics |

वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है भजन लीरिक्स
 |  Wo Kaun HaiJjo Bhakto Ke Banate Kaam Hai Bhajan Lyrics |

वो कौन है जो,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है,
जिनके चरणों में,
झुकता ये संसार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

है माँ अंजनी के लाले,
श्री राम के सेवक प्यारे,
सूरज को निगलने वाले,
है पवनपुत्र मतवाले,
जिनकी शक्ति का,
ना कोई अनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

सिता का पता लगाया,
श्री राम दूत कहलाया,
लंका नगरी को जला के,
रावण का मान गिराया,
श्री राम भी करते,
है जिन पर अभिमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

लक्ष्मण को शक्ति लागी,
तब राम प्रभु घबराए,
संजीवन ला हनुमत ने,
लक्ष्मण के प्राण बचाए,
सारी श्रष्टि में जिनकी,
जय जयकार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

विभिषण ताना मारे,
हनुमत से सहा ना जाए,
तब चीर के अपना सीना,
श्री राम के दरश कराए,
श्री राम के चरणों में,
जिनका स्थान है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

वो कौन है जो,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है,
जिनके चरणों में,
झुकता ये संसार है,
हनुमान है, हनुमान है,
वो कौन हैं जों,
भक्तों के बनाते काम है,
श्री राम के सेवक,
वीर बलि हनुमान है।।

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.