सुन गौरा मां पार्वती भजन लिरिक्स| Sun Gaura Maa Parvati Bhajan Lyrics
सुन गौरा मां पार्वती भजन लिरिक्स|
Sun Gaura Maa Parvati Bhajan Lyrics
सुन गौरा मां पार्वती तेरा दूल्हा कैसा आया है,
दूल्हा कैसा आया है वो सारे जग से न्यारा है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो घोड़ी चढ़कर आते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती बैल पर चढ़कर आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सबके दूल्हे आते हैं वो बैंड बाजे लाते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो डमरू बजाता आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सबके दूल्हे आते हैं वो टाई पहन के आते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो नाग लपेटे आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो सूट बूट में आते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो बाघमबर में आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो कोका कोला पीते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो भांग चढ़ा कर आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो चाट पकौड़ी खाते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो भांग धतूरा खाता है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो मधुर स्वरों में गाते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती वो बम बम करता आया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
सब के दूल्हे आते हैं वो हीरे मोती लाते हैं,
तेरा दूल्हा पार्वती नागों की पिटारी लाया है,
सुन गौरा मां पार्वती....
shiv bhajan, mahashivratri special bhajan, bholenath ke bhajan, shiv shabhu ke bhajan,शिव भजन, महाशिवरात्री स्पेशल भजन, भोलेनाथ के भजन, शिव शम्भू के भजन,सुन गौरा मां पार्वती| Sun Gaura Maa Parvati
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||