राम नाम है सबसे ऊँचा भजन लीरिक्स | Ram Nam Hai Sabse Ucha Bhajan Lyrics |

राम नाम है सबसे ऊँचा भजन लीरिक्स
 | Ram Nam Hai Sabse Ucha Bhajan Lyrics |

राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा………

तेरी कृपा जो बरसे हमपे,
कष्ट दूर हो जाए पल भर में,
हमने अपने मन मंदिर को,
तेरे ही नाम से हरपाल सींचा,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….

कोई बोले है तुझको है विष्णु,
किसी ने तुझको माना है कृष्णा,
तू है सब के मन की तृष्णा,
हरपाल तुझको ही हमने पूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….

हर प्राणी में तू है बस्ता,
तेरी कृपा से काम है बनता,
सबके कर्मो का फल तू रचता,
तेरी दृष्टि से कोई भी ना बचता,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….

Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.