मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है भजन लीरिक्स | Mera Laal Langote Wala Pal Main Dauda Aata Hai Bhajan Lyrics |

मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है भजन लीरिक्स 
| Mera Laal Langote Wala Pal Main Dauda Aata Hai Bhajan Lyrics |

जब जब इसके भक्तों पे कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है.....

जिसके घर में जलती है बजरंगबली की ज्योति,
उसके घर में किसी चीज की कमी कभी ना होती,
उस घर में धन दौलत बाबा खुद बरसाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है,
जब जब इसके....

जड़ से खत्म करे संकट को वह भारी से भारी,
उसके जैसा देखा ना कोई दुनिया में बलशाली,
तभी तो यह जग में संकट मोचन कहलाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है,
जब जब इसके....

द्वापर में तूने आकर बाबा श्री राम का साथ दिया,
एक जरा सी बात पर बाबा सीना तूने फाड़ दिया,
कलयुग के अवतारी तेरा डंका बजता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है,
जब जब इसके....

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.