मंदिर में चले आना वीर हनुमाना भजन लिरिक्स| Mandir Mai Chale Aana Veer Hanumana Bhajan Lyrics

मंदिर में चले आना वीर हनुमाना भजन लिरिक्स|
Mandir Mai Chale Aana Veer Hanumana Bhajan Lyrics

 
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना,
तुम देर ना लगाना वीर हनुमाना.....

मेरी मैया के टेडे मेडे रस्ते,
मेरी मैया के टेडे मेडे रस्ते,
भटक मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना……

मेरी मैया की ऊँची नीची सीड़िया,
मेरी मैया की ऊँची नीची सीड़िया,
लुढ़क मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....

मेरी मैया के लम्बे लम्बे केश है,
मेरी मैया के लम्बे लम्बे केश है,
उलझ मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....

मेरी मैया के मोटे मोटे नैना,
मेरी मैया के मोटे मोटे नैना,
डर मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....

मेरी मैया की बनारस की साड़ी,
मेरी मैया की बनारस की साड़ी,
लिपट मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....

मेरी मैया का कीर्तन होगा,
मेरी मैया का कीर्तन होगा,
तू नाच के दिखाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना,
तुम देर ना लगाना वीर हनुमाना....



Hanuman Ji Ke Bhajan,lord hanuman,balaji ke bhajan, hanuman jayanti special bhajan, hanuman jayanti bhajan, pawansut hanuman ji ke bhajan,हनुमान जी के भजन,भगवान हनुमान, हनुमान जयंती के भजन, हनुमान जी स्पेशल भजन, पवनसुत हनुमान के भजन, बालाजी के भजन



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.