जो राम नाम गुण गाएगा भजन लिरिक्स| Jo ram naam gun gayega bhajan lyrics

जो राम नाम गुण गाएगा भजन लिरिक्स|
 Jo ram naam gun gayega bhajan lyrics


जो राम नाम गुण गाएगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा....

कपड़े में दाग लग जाता है वह साबुन से धुल जाता है,
जब कुल में दाग लग जाता है उसे कोई छुड़ा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा....

जो सर से साड़ी फिसल गई नारी उसे तुरंत संभाल रही,
जो नारी धर्म से फिसल गई उसे कोई बचा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....

बेटा जो मां से रूठ गया माता उसे तुरंत मनाती है,
जो मां बेटे से रूठ गई उसे कोई मना नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....

माली ने बाग लगाया है डाली पर फूल खिलाया है,
जो पेड़ से डाली टूट गई उसे कोई लगा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा......

सच बोलना यहां पर धर्म तेरा नेकी पर चलना करम तेरा,
जो नेक राह अपना आएगा वह परमपिता को पाएगा,
जो राम नाम गुण गाएगा......


Ram bhajan, ram ji ke bhajan,raja ram, lord rama,  bhagvan shree ram ke bhajan,भगवान श्री राम के भजन,राम भजन,भगवान राम, रामजी के भजन, रामजी, जय श्री राम 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.