जो लाल लंगोटे वाला है भजन लीरिक्स | Jo Laal Langotey Wala Hai Bhajan Lyrics |
जो लाल लंगोटे वाला है भजन लीरिक्स
| Jo Laal Langotey Wala Hai Bhajan Lyrics |
जो लाल लंगोटे वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
दीनदयाल विरद संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी,
जो संकट हरने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
जो भूत भगाने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
विद्यावान गुनी अति चतुर,
राम काज करने को आतुर,
जो विद्या देने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा कराहु गुरुदेव की नाही,
जो कृपा करने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना,
जो रक्षा करने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
गहरी नदिया नाव पुरानी,
पार करो प्रभु अंतर्यामी,
जो पार लगाने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन ना जाई,
जो प्राण बचाने वाला है,
वो मां अंजनी का लाला है॥
Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||