जय हनुमान जय हनुमान भजन लिरिक्स| Jay Hanuman Jay Hanuman Bhajan Lyrics
जय हनुमान जय हनुमान भजन लिरिक्स|
Jay Hanuman Jay Hanuman Bhajan Lyrics
जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
भक्त ना हनुमंत कोई तुझसे है देखा,
तेरी ना कोई तुलना,
शीश नवाये श्री राम के चरणों,
जिसका है कोई मूल्य ना,
सिया राम जी के काज सँवारे,
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे,
जो लंका को एक क्षाड़ में जलाये,
वो है मेरे हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान,
जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान.....
केसरी नंदन हे दुःख भंजन तोरे बिना कोई ना सहारा,
नैया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे,
दिखलाओ मोहे एक बार किनारा,
असुर दाल को मार गिरावे सीने में श्री राम दिखावे,
माता अंजनी के जो है लाल,
जो निगल सूरज को जावे पांच मुखी अवतार दिखावे,
हाथ में पर्वत को ले आवे,
जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान,
जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान.....
सूक्षम रूप धरे हर मुश्किल को हल करे,
मैं कष्ट में होता हूँ तू कष्ट संहार करे,
जब भी दुनिया ठुकरावे तू स्वीकार करे,
हे बलहारी शंकर अवतारी मुझपे रखना एहसान,
जय हनुमान जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान,
जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान,
तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान.....
Hanuman Ji Ke Bhajan,lord hanuman,balaji ke bhajan, hanuman jayanti special bhajan, hanuman jayanti bhajan, pawansut hanuman ji ke bhajan,हनुमान जी के भजन,भगवान हनुमान, हनुमान जयंती के भजन, हनुमान जी स्पेशल भजन, पवनसुत हनुमान के भजन, बालाजी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||