जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी भजन लीरिक्स | Jangal Me Mangal Karayio Hanuman Ji Bhajan Lyrics |
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी भजन लीरिक्स
| Jangal Me Mangal Karayio Hanuman Ji Bhajan Lyrics |
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी,
करियो हनुमान जी करियो हनुमान जी,
बिगड़ी बात बनइयो हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी॥
जो कोई बुढ़िया बेटा मांगे,
राम लखन की जोड़ी तुम देना हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी....
जो कोई बुड़िया बहूअल मांगे,
राधा रुकमणी जोड़ी तुम देना हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी....
जो कोई बुढ़िया पोते मांगे,
लव कुश की जोड़ी तुम देना हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी....
जो कोई बुड़िया बेटी मांगे,
मीरा जैसी बेटी तुम देना हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी....
कोई बुढ़िया भक्ति मांगे,
राम नाम की भक्ति तुम देना हनुमान जी,
जंगल में मंगल करईयो हनुमान जी....
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||