हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा भजन लिरिक्स | Hum ho gaye bhav se paar lekar naam tera bhajan lyrics
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा भजन लिरिक्स
| Hum ho gaye bhav se paar lekar naam tera bhajan lyrics
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
थे नल नील जाति के वानर,
राम नाम लिख दिए शिला पर,
हो गयी सेना पार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
बाल्मीक अति दीन हीन थे,
बुरे कर्म में सदा लीं थे,
करी रामायण तैयार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
भरी सभा में द्रुपद दुलारी,
कृषण द्वारिका नाथ पुकारी,
बढ़ गया चीर अपार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
गज ने आधा नाम पुकारा,
गरुड़ छोड़ कर उसे उबारा,
किया ग्राह संहार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
मीरा गिरधर नाम पुकारी,
विष अमृत कर दिए मुरारी,
खुल गए चारो द्वार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा......
राम नाम को जो कोई गावे,
अपने तीनो लोक बनावे,
ये है जीवन का सार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
राम भजन, जय श्री राम, भगवानश्री राम के भजन, हम हो गए भव से पार लेकर तेरा नाम, Ram Bhajan, Jay Shree Ram, Bhagvan Shree Ram Ke Bhajan,Hum Ho Gaye Bhav Se Paar Lekar Tera Naam
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||