हम दीवाने महादेव के भजन लिरिक्स| Hum Deewane Mahadev Ke Bhajan Lyrics
हम दीवाने महादेव के भजन लिरिक्स|
Hum Deewane Mahadev Ke Bhajan Lyrics
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने
जो गंगा को सर से, है बहाते, उसके दीवाने*,
जो, नाग को है गले सजाते, उसके दीवाने l
जो, मस्ती में डमरू, है बजाते, उसके दीवाने*,
जो, तांडव भयंकर, है मचाते, उसके दीवाने l
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने
नमामी शमीशान निर्वाण रूपं।
विभुं व्यापकं ब्रह्मवेद स्वरूपम्॥
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।
चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहम्॥
निराकारम ओमकार मूलं तुरीयं।
गिराज्ञान गोतीत मीशं गिरीशम्।
करालं महाकाल कालं कृपालं।
गुणागार संसार पारं नतोऽहम्॥
जो राख को तन पर, है रमाते, उसके दीवाने*,
जो, विष को भी है, पी जाते हम, उसके दीवाने l
जो कैलाश के, राजा कहलाते, उसके दीवाने*,
जो शमशानों में, डेरा लगाते, उसके दीवाने l
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा*,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने xll -ll
जो बेल पत्र से, खुश हो जाते, उसके दीवाने*,
जो, दीन दुखियों के, दुःख को मिटाते, उसके दीवाने l
जो मन चाहा वर, दे है जाते, उसके दीवाने*,
जो औघड़ दानी, है कहलाते, उसके दीवाने l
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा*,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन, हंसराज रघुवंशी के भजन, Hansraj Raghuvanshi
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||