हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान भजन लीरिक्स | Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Bhajan Lyrics |

हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान भजन लीरिक्स |  Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Bhajan Lyrics |

श्री राम के सच्चे सेवक,
करे शत शत तुम्हे प्रणाम,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान,
श्री राम के सच्चे सेवक,
करे शत शत तुम्हे प्रणाम॥

प्रभु राम नाम के सुमिरन से बजरंगी खुश हो जाते है,
जहां राम नाम का पाठ हो तो किसी रूप में भी आ जाते है...-2
श्री राम नाम संग करते हम आपका भी गुणगान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान॥

प्रभु राम के हर कारज में हनुमत बने सहाई है,
श्री राम के को लेकर के शक्ति गज़ब दिखाई है....-2
श्री राम का रस्ता रोके ना किसी में इतना जान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान॥

शिव रूद्र अवतारी सब देवो से वर ये पाए हो,
तब ही लो तुम बजरंगी श्री राम भक्त कहलाए है...-2
कोई भक्त तुम्हारे जैसा जग में ना हुआ बलवान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान॥

लंका जाके सीता माँ का आप ही पता लगाए थे,
जान के हाल माँ सीता का श्रीराम सदेश सुनाए थे...-2
उनको बतलाया मैं हूँ श्री राम भक्त हनुमान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान॥

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.