हनुमत जैसा रूप तुम्हारा भजन लीरिक्स | Hanumat Jaisa Roop Tumhara Bhajan Lyrics |
हनुमत जैसा रूप तुम्हारा भजन लीरिक्स
| Hanumat Jaisa Roop Tumhara Bhajan Lyrics |
तर्ज - रब जैसा रूप तुम्हारा
हनुमत जैसा रुप तुम्हारा, कोठारी कुल उजियारा
हो माँ छगनी का प्यारा, भक्तो का पालनहारा,
बाबोसा नाम तुम्हारा, प्राणों से भी प्यारा
हनुमत जैसा रुप तुम्हारा......
शीश मुकुट है कानो में कुंडल, हाथ में घोटा सोहे,
तन केसरिया बागा पहने, रूप ये मन को मोहे,
जैसे सूरज जैसे चंदा, वैसे चमके बाबा हमारा,
हनुमत जैसा रुप तुम्हारा......
फूलों की खुशबू में तुम हो, कलियों में तुमसे रंग है,
रोशन है दुनिया ये तुमसे, रहते हो भक्तो के संग है,
तूही सहारा नाथ हमारा, दिलबर तुझपे जीवन वारा
हनुमत जैसा रुप तुम्हारा......
Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||