गणपति महाराज बनाये बिगड़े काज भजन लिरिक्स| Ganpati Maharaj Banaye Bigde Kaj Bhajan Lyrics

गणपति महाराज बनाये बिगड़े काज भजन लिरिक्स|
Ganpati Maharaj Banaye Bigde Kaj Bhajan Lyrics 

वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभः
निर्विध्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा। 

गणपति महाराज बनाये बिगड़े काज,
मूषक है सवारी क्या निराला है अंदाज़,
गणपति बप्पा सब देवों में देवता निराले हैं,
लडडू इनको प्यारे है बड़े ही भोले भाले है.....

रिद्धि सिद्धि संग लेके जिनके घर मे आते हैं,
दुख का विनाश होता भाग्य खुल जाते हैं,
ज्ञान का भंडार और बुध्दि देने वाले हैं,
लडडू इनको प्यारे है बड़े ही भोले भाले हैं......

शिव शम्भू के लाडले हैं गउरा के दुलारे हैं,
माइ फ्रेंड गणेशा कहते बच्चों को भी प्यारे हैं,
अंधेरों को दूर करके ले आते उजाले हैं,
लडडू इनको प्यारे हैं बड़े ही भोले भाले हैं.....


गणेश जी भगवान के भजन,गणेश वंदना,गजानन महाराज के भजन,रिद्धि सिद्धि के दाता के भजन,भगवान गणपति,गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन,Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi Special Bhajan,Ganesh Ji Bhagvan Ke Bhajan, Gajanan Ji Mahara Ke Bhajan,Ganpati Bappa Ke Bhajan


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.