डंका बजवा दिया बजरंग बाला ने भजन लीरिक्स | Danka Bajva Diya Bajrang Bala Nai Bhajan Lyrics |

डंका बजवा दिया बजरंग बाला ने भजन लीरिक्स
 | Danka Bajva Diya Bajrang Bala Nai Bhajan Lyrics |

श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने,
बजवा दिया बजरंग बाला ने, बजवा दिया अंजनी के लाला ने,
श्री राम जी का डंका....

कहत मंदोदर सुन पिया रावण यह क्या कुमत कमाई रे,
तीन लोक की सीता माता क्यों हर करके लाया रे,
श्री राम जी का डंका...

मेघनाथ सा पुत्र हमारे कुंभकरण सा भाई रे,
लंका जैसा कोट हमारा सात समुंदर खाई रे,
श्री राम जी का डंका....

एक लाख पूत सवा लाख नाती ता घर दिया ना बाती रे,
यह लंक विध्वंस कराई रे सब सेना मार गिराए रे,
श्री राम जी का डंका....

रावण मार राम घर आए घर घर बटत मिठाई रे,
सुर नर मुनि जन आरति उतारे तुलसीदास यस गायी रे,
श्री राम जी का डंका.....

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.