बोली हनुमान से यू जनक नंदिनी भजन लीरिक्स | Bolo Hanuman Se Yu Janak Nandini Bhajan Lyrics |

बोली हनुमान से यू जनक नंदिनी भजन लीरिक्स
 | Bolo Hanuman Se Yu Janak  Nandini Bhajan Lyrics |

बोली हनुमान से यू जनक नंदिनी,
तुम रचा लो विवाह अपना बजरंगबली.....

तुम असुर बल के स्वामी महावीर हो,
तुम परम भक्त सबके महावीर हो,
गोरी काली मिले या मिले सांवली,
तुम रचा लो विवाह अपना बजरंगबली.....

मेरे मन में लगन है सियाराम की,
बड़ी किस्मत से सेवा मिली आपकी,
कोई गलती हुई है क्या माता मेरी,
तुम रचा लो विवाह अपना बजरंगबली.....

हर असंभव को संभव किया आपने,
राम प्रभु को सहारा दिया आपने,
गर्व रावण को था तब तो लंका जली,
तुम रचा लो विवाह अपना बजरंगबली.....

नाम कलयुग में सबने जपा है तेरा,
हर तीर्थ पर डंका बजा है तेरा,
हर घर घर में ज्योति जलाई तेरी,
तुम रचा लो विवाह अपना बजरंगबली.....

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.