भोले मन के मंदिर में पधारो भजन लिरिक्स| Bhole Man Ke Mandir Mai Padharo Bhajan Lyrics
भोले मन के मंदिर में पधारो भजन लिरिक्स|
Bhole Man Ke Mandir Mai Padharo Bhajan Lyrics
मेरे शिवशंकर भोले,
मन के मंदिर में पधारों,
मेरे भी भाग्य संवारो भोले,
मेरे भी भाग्य सवारो....
साँझ सवेरे करु पूजा मैं तेरी,
विनती सुनो भोलेनाथ अब मेरी,
तेरे चरणों में मैं तो ध्यान लगाऊँ,
बस तेरी माला जपूँ तेरे गुन गाऊँ,
हे अवघड़दानी सुन लो,
अब तो कुछ मन में विचारों,
मेरे भी भाग्य संवारो भोले,
मेरे भी भाग्य सवारो....
तेरी भक्ति से पाया अन धन सोना,
सब दूख दूर हुए काहे को रोना,
तेरी कृपा से छूटे दुनिया के बंधन,
अर्पण करुँ मैं तुम्हें अपना ये तन मन,
तुम ही पिता परमेश्वर,
बेटी समझ के दुलारो,
मेरे भी भाग्य संवारो भोले,
मेरे भी भाग्य सवारो....
shiv bhajan, mahashivratri special bhajan, bholenath ke bhajan, shiv shabhu ke bhajan,शिव भजन, महाशिवरात्री स्पेशल भजन, भोलेनाथ के भजन, शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||