भरके आंखो में आंसू कहा राम ने भजन लीरिक्स | Bharke Akho Me Asu Kaha Ram Ne Bhajan Lyrics

भरके आंखो में आंसू कहा राम ने भजन लीरिक्स
 | Bharke Akho Me Asu Kaha Ram Ne Bhajan Lyrics |

भरके आंखो में आंसू कहा राम ने,
बात बजरंग मेरी बिगड़ जाएगी,
सुबह होने से पहले ना आए अगर,
भाई लक्ष्मण की दम तो निकल जाएगी॥

लाज रखनी अगर तुमको रघुवंश की,
सुबह होने से पहले बूटी ले आइए,
हे पवनपुत्र आने में देरी हुई,
मेरे हंसों की जोड़ी बिछड़ जाएगी,
भरके आंखो में आंसू कहा राम ने.....

मुख कैसे अवध में मैं दिखलाऊंगा,
पूछे माता तो क्या उनको बतलाऊगा,
सुरजो पाए अरे ये अगर उर्मिला,
सुनते सुनते ही गस खाके मर जाएगी,
भरके आंखो में आंसू कहा राम ने.....

देखो पूर्व में लाली यह दिखने लगी,
सूर्य के गर्व से रात जाने लगी,
तारे छुपने लगे हो उजाला गया,
अब पवन पुत्र बूटी नहीं आयेगी,
भरके आंखो में आंसू कहा राम ने.....

राम आंसू बहाते पवन की तरह,
लौट आए पवन सुत हवा की तरह,
गोटी घोटी पिलाई लखन को गई,
लंका सोने की मिट्टी में मिल जाएगी,
भरके आंखो में आंसू कहा राम ने.....

Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.