उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम भजन लिरिक्स| Ud Chal Re Hanuman Liya Ram Ji Ka Naam Bhajan Lyrics

उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम भजन लिरिक्स| 
 Ud Chal Re Hanuman Liya Ram Ji Ka Naam Bhajan Lyrics


उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम
करके राम को परनाम करने राम जी का काम
पार सागर को छन में किया है
जय हो जय हो जय श्री राम
श्री राम का सन्देश सीता माँ को दिया है
जय हो जय हो जय श्री राम

ये कूदे जो लंका के अन्दर द्वार खड़ी थी लंकी
मारा मुका एक घुमा के स्वर्ग सिधारी लंकनी,
सभी राक्श्क गबराए गधा हनुमत घुमाए
बोले जय जय श्री राम नारा जो से लगाये
काम रघुवर का हनुमत किया है
जय हो जय हो जय श्री राम

हे सीता माँ को मुंदरी जानी दी निशानी राम की
सीता माँ ने दे दिया चुडा खुश हु माँ जानकी
फल चुन चुन के खाए भाग सारा उजाड़े
जमू माली को मारे पेड़ झड़ से उखाड़े
जीना दुष्टों का मुशकिल किया है
जय हो जय हो जय श्री राम

हलचल मच गई लंका अंधार काँप गया है दसकंधर,
पूंछ में इसकी आग लगा दो बच न पाए ये बन्दर,
फुक लंका को आये खबर सीता की लाये शुभ समा चार आ के श्री राम को सुनाये
राम चरणों में वंदन किया है
जय हो जय हो जय श्री राम


उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम भजन लिरिक्स|  Ud Chal Re Hanuman Liya Ram Ji Ka Naam Bhajan Lyrics
Balaji Ke Bhajan,बालाजी के भजन 
Hanuman Ji Ke Bhajan,हनुमान जी के भजन
Ram Bhakt Hanuman Ke Bhajan,राम भक्त हनुमान के भजन 
Lord Hanuman,भगवान हनुमान 
Hanuman Bhajan 



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.