तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति भजन लिरिक्स| Tu Hi Sukh Ka Hai Aadhar He Mere Ganpati Bhajan Lyrics

तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति भजन लिरिक्स|
Tu Hi Sukh Ka Hai Aadhar He Mere Ganpati Bhajan Lyrics


तेरी आरती मैं गाऊ शीशक जुको निभाऊ मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
तेरे गुण गाऊ बलिहारी तुझपे जाऊ मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,

मन से तुझे जिसने उमा सूत ध्याया है
जग में उस ने सब सुख पाया है
शरण में जो भी आया,
मंगल है बरसाया मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,

सुख करता तुम ने सब का ध्याम रखा है,
भगत जनों का अपने अपने मान रखा हिया
गुण जो तुम्हारे गाये भव तरता जाए मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,

जिस पे तुम अपनी किरपा कर देते हो
उसके सभी काज पल में सिद्ध करते हो,
तेरी शरण जो आये सब सुख पाए मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,


Ganesh Ji Ke Bhajan,गणेश जी के भजन 
Ganpati Ji Ke Bhajan, गणपति जी के भजन 
Lord Ganesh,भगवान गणेश 
गजानन जी के भजन, Gajanan Ji Ke Bhajan
Ganesh Chaturthi Special Bhajan
Ganesh Vandana,गणेश वंदना 
Ganpati Bappa 
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति भजन लिरिक्स| Tu Hi Sukh Ka Hai Aadhar He Mere Ganpati Bhajan Lyrics


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.