पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले भजन लिरिक्स| Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Bhajan Lyrics

पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले भजन लिरिक्स|
 Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Bhajan Lyrics


पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले ओ डमरू वाले


भगत जनों की भीड़ लगी है दर्श की दर पे आस लगी है
आई घड़ी अनमोल अनमोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले


तू शिव शंकर महा वरदानी दूजा नही कोई तेरा सानी,
आसान से तू डोल अब डोल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले


भूल भगत की मन में भरियो कर के दया सब संकट हरियो
भगतो को मत टाल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले


पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले ओ डमरू वाले


Bholenath Ji Ke Bhajan, भोलेनाथ के भजन 
Shivji Ke Bhajan,शिवजी के भजन 
Pat Khol Mere Baba Bhajan Lyrics,पट खोल मेरे बाबा भजन लिरिक्स 
Shiv Shankar Bhajan
Shiv Shambhu Ke Bhajan
Lord Shiva



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.