मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स| Mera Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Bhajan Lyrics
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स|
Mera Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Bhajan Lyrics
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो मेरे राघव ,मेरा नाम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है .... करते हो मेरे राघव
पतवार की बिना ही मेरी नाव चल रही है||
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है ||
करता नहीं मै कुछ भी सब काम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है .... करते हो मेरे राघव
तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है ||
तेरे सिवा किसी की परवाह भी नही है
तेरी दया से दास अब मालामॉल हो रहा है ||
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है .... करते हो मेरे राघव
तूफान आंधियो में तुमने ही मुझको थामा ||
तुम कृषण बन कर आये मै जब बना सुदामा ||
तेरा करम ये मुझ पर सरेआम हो रहा है
करते हो मेरे राघव ,मेरा नाम हो रहा है
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है .... करते हो मेरे राघव
मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है
Ram Bhajan, Rajan Ji Mahraj, Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Bhajan Lyrics,Ram,Lord Ram
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||