मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में भजन लिरिक्स| Manmohan Tum Ruth Gaye To Kon Mera Jag Mai Bhajan Lyrics

मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में भजन लिरिक्स|
Manmohan Tum Ruth Gaye To Kon Mera Jag Mai Bhajan Lyrics

मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में
साथ रहे हो अब ना रहा तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में

ज़िंदगीका कारवाँ रुकता नहीं है
दिल है श्याम तुम बिन धड़कता नहीं है
चलने से पहले मैं गिर गया तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में

तुम्हे क्या नहीं खबर सब कुछ पता है
दिल ये दर्द मेरा हद से गुज़रता है
मिलने से पहले बिछड़ गया तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में

ग़म के मेले में कैसे मुलाकातें हो
मेरे इश्क़ की आखिरी साँसे हो
जीने से पहले मन मर गया तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में

मिलने का रोग जो तुमसे लगा है
छलिया ना तुम छालो ये दास तेरा है
दर्शन से पहले भटक गया तो कौन मेरा जग में
कान्हा कौन मेरा ज आग में

Krishn Bhajan,कृष्ण भजन
Krishn Kanheya Ke Bhajan,कृष्ण कन्हेया  के भजन  
Lord Krishna, भगवान कृष्ण
Murli Manohar Ke Bhajan
Radha-Krishn Ke Bhajan
Krishn Janmashtmi Bhajan
Hare Krishn Hare Krishn
मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में भजन लिरिक्स| Manmohan Tum Ruth Gaye To Kon Mera Jag Mai Bhajan Lyrics




Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.