लक्ष्मण सा भाई हो भजन लिरिक्स| Lakshman Sa Bhai Ho Bhajan Lyrics

लक्ष्मण सा भाई हो भजन लिरिक्स|
 Lakshman Sa Bhai Ho  Bhajan Lyrics


लक्ष्मण सा भाई हो कोशाल्याँ माई हो,
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो.

नगरी हो अयोय्ध्या सी रघु कुल सा यारना हो,
चरण हो राघव के यहाँ मेरा ठिकाना हो,

हो त्याग भरत जैसा सीता सी नारी हो,
लव कुछ के जैसी सन्तान हमारी हो,

श्रधा हो श्रवन  जैसी शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के जैसे निष्ठा और शक्ति हो,

मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खावियाँ हो,
राम किरपा की सदा मेरे सिर पे छईया हो,

सरयु का किनारा हो निर्मल जल धारा हो,
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो




लक्ष्मण सा भाई हो भजन लिरिक्स| Lakshman Sa Bhai Ho B hajan Lyrics
Ram Bhajan,  राम भजन 
Lord Rama,भगवान राम 
Ramji, रामजी 
Ram Sita Bhajan,राम सीता भजन
Ram Hanuman Bhajan,राम हनुमान भजन 
Ramji Ke Bhajan,रामजी के भजन 
Ram Lakshman Bhajan,राम लक्ष्मण भजन 



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.