कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम भजन लिरिक्स| Kaho Ji Kaise Taroge Mere Ram Bhajan Lyrics

कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम भजन लिरिक्स|
 Kaho Ji Kaise Taroge Mere Ram Bhajan Lyrics


कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर
अवगुण भरा शरीर मेरा, अवगुण भरा शरीर
कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर

अंका तारे बंका तारे, तारे सजन कसाई
सुवो पढ़वात गणिका तारी, तारी मीरा बाई
कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर

ध्रुव तारे प्रह्लाद उबारे, और गजराज उबारे
नरसिंह जी को भात भर्यो जद, रूप साँवरो धारयो
कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर

धना भगत का खेत बचाया, नामकी छान छवाई  
सेन भगत का सासा मेट्या, आप बने हरि नाई
कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर

काशी के हम वासी कहिये, नाम है मेरा कबीरा
करनी करके पार उतर गया, जात परण कुल हीरा
कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम, मेरा अवगुण भरा शरीर



कहो जी कैसे तारोगे मेरे राम भजन लिरिक्स| Kaho Ji Kaise Taroge Mere Ram Bhajan Lyrics
Ram Bhajan Lyrics,राम भजन 
Shree  Ramchandra  Bhagavan, Lord Ram
भगवान राम, Ram Ji Ke Bhajan
Shree Ram,Ramji



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.