कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर भजन लिरिक्स| Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi Roop Bhayankar Bhajan Lyrics
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर भजन लिरिक्स|
Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi Roop Bhayankar Bhajan Lyrics
तेरी समज सका न कोमहिमा ई भोले शंकर
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर,
भगतो के मन को भाति है भोले छवि तुम्हारी,
माथे चंदा जटा में गंगा और नंदी की सवारी
बाए अंग में गोरा माता बैठी आसन ला कर
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर
भोर भयंकर रूप तुम्हारा जब तांडव हो करते
सुर नर मुनि और देवता भी है ऐसे रूप से डरते
परले कारी रूप दिखे जब खोलो तीसरा नेत्र
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर
है विनती मेरी ये भोले किरपा मुझपे करना
तेरे चरणों में रेह कर है तेरा नाम सुमीर ना
सुरेश खड़ा है देखो दोनों हाथ जोड़ कर
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर
Bholenath Ke Bhajan , भोलेनाथ के भजन
Shivji Ke Bhajan , शिवजी के भजन
Shiv Shambhu Ke Bhajan, शिव शम्भू के भजन
Bhole Bhandari Bhajan, भोले भंडारी के भजन
Lord Shiva , भगवान शिव
Rameshwarm Bhajan
Savvan Ke Bhajan, Savan Special Bhajan
सावन के भजन
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर भजन लिरिक्स| Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi Roop Bhayankar Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||