हम आये है तेरे द्वार भजन लिरिक्स| Hum Aaye Hai Tere Dwar Bhajan Lyrics

हम आये है तेरे द्वार भजन लिरिक्स|
Hum Aaye Hai Tere Dwar Bhajan Lyrics


हम आये है तेरे द्वार गिरजा के ललना ,
हो देवो के सरदार गिरजा के ललना ,
करने दीदार दीदार दीदार दीदार गिरजा के ललना ,
अरे दे ताली दे ताली नाचे रे सब भक्त तेरे अंगना,
हम आये हैं तेरे द्वार....

लंबोदर गजबदन गजानन, लाये खुशहाली,
महक उठे वन उपवन खेतन,  आई हरियाली,
अरे झूम झूम के भगता तेरी करते वंदना,
अरे दे ताली दे ताली,
हम आये हैं....

तीजा रही उपासी गौरा, सह के कठिन कलेश
लगत चौथ चंदा के नाईं, पूजे गौर गणेश
अरे लालन बनके महा शक्ति के,झूले झूलना
अरे दे ताली,
हम आये हैं ....

घर घर मे तुम आये गणपति, हो रही जै जैकार
ये बेनाम खड़ा कर जोरे, ले फूलन के हार
अपने इस संदीप को गणपति, दाता न भूलना
अरे दे ताली ,
हम आये हैं तेरे....

Ganesh Ji Ke Bhajan
Ganesh Chaturthi Special Bhajan
Ganpati Vandana
Lord Ganesh
Hum Aaye Tere Dwar Ganpati Bhajan Lyrics
Gajanan Stuti
Ganpati Bhajan



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.