हे मात मेरी हे मात मेरी भजन लिरिक्स| He Maat Meri He Maat Meri Bhajan Lyrics
हे मात मेरी हे मात मेरी भजन लिरिक्स|
He Maat Meri He Maat Meri Bhajan Lyrics
कैसी ये देर लगाई है दुर्गे
हे मात मेरी हे मात मेरी
भव सागर में गिरे पड़े है,
काम अदि ग्रेह में घिरे पड़े है,
मोहे आधी जालो में जकड़े पड़े है
हे मात मेरी हे मात मेरी ...
ना हमे वर है ना हमे विधिया ना हमे भक्ति
ना हमे शक्ति
शरण तुम्हारी माँ गिरे पड़े है
हे मात मेरी हे मात मेरी
ना अपना कोई कटुब साथी ना अपना ये शरीर साथ
आप ही उबारो माँ पकड़ के बाहे
हे मात मेरी हे मात मेरी
चरण कमल की ना कमाना कर
हम पार होंगे ख़ुशी मना कर
यम दूतो को मार भगा कर
हे मात मेरी हे मात मेरी
सदा ही तेरे गुणों को गाये
सदा ही तेरे स्वरूप को ध्याये,
नित पापी तेरे गुणों को गाये,
हे मात मेरी हे मात मेरी
Mata Ji Ke Bhajan,माता जी के भजन
Durga Mata Ke Bhajan, दुर्गा माता के भजन
Godess Durga, देवी दुर्गा
Navratri Special Bhajan, नवरात्री स्पेशल भजन
He Maat Meri He Maat Meri Bhajan Lyrics,हे मात मेरी हे मात मेरी भजन लिरिक्स
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||