गणपति गण के साथ में आओ मेरे दरबार भजन लिरिक्स| Ganpati Gan Ke Sath Mai Aao Mere Darbaar bhajan Lyrics
गणपति गण के साथ में आओ मेरे दरबार भजन लिरिक्स|
Ganpati Gan Ke Sath Mai Aao Mere Darbaar bhajan Lyrics
गणपति गण के साथ में आओ मेरे दरबार,
नमन करूँ तुझे प्रेम से शत-शत बारम्बार,
गं गणपतये नमो नमः सिद्धि विनायक नमो नमः,
अष्ट विनायक नमो नमः करता रहूँ मैं ध्यान,
एक दंत गज वदन मनोहर शोभा तेरी न्यारी ,
सबके संकट को काट है शिव शंकर वर दायी,
लम्बोदर भगवान को आओ मनावें आज,
नमन करूँ तुझे प्रेम से शत - शत बारम्बार,
भादव चौथ की तेरी पूजा करती दुनियां सारी,
सबसे पहले हर पूजन में होती पूजा तुम्हारी,
पहले पूजा होने का है मिला तुझे अधिकार,
नमन करूँ तुझे प्रेम से शत - शत बारम्बार,
पान सुपारी अक्षत चंदन औऱ चढाऊँ हार,
मोदक तेरे मन को भावे ओ गौरी के लाल,
रघुवीर लिखते भक्ति भाव से के विनती स्वीकार,
नमन करूँ तुझे प्रेम से शत - शत बारम्बार,
गणपति गण के साथ में आओ मेरे दरबार
नमन करूँ तुझे प्रेम से शत शत बारम्बार,
गणपति गण के साथ में भजन लिरिक्स| Ganpati Gan Ke Sath Mai bhajan Lyrics
Ganpati bhajan,गणेश जी के भजन
Ganesh Bhajan,Ganesh Ji Ke Bhajan
Lord Ganesh, गणेश भगवान
Ganesh Chaturi Bhajan, Gajanan Ji Ke Bhajan
Ganpati Vandna,गणपति वंदना
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||