अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा भजन लिरिक्स| Apna Mujhe Bana Lo Mera Or Na Sahara Bhajan Lyrics

अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा भजन लिरिक्स|
 Apna Mujhe Bana Lo Mera Or Na Sahara Bhajan Lyrics


अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा

दिल की किसे सुनाएँ ख़ुदग़र्ज़ यार सारे
जिसको भी अपना समझा उसने ही ताने मारे
सुन भी लो अब कन्हैया कोई नहीं हमारा

खुशियाँ थी जिनसे बाँटी ऐसा भी मोड़ आया
ज़ख़्मों पे जख्म देकर दिल को बहुत रुलाया
तेरे होते मैं कन्हैया फिरता हूँ बेसहारा

मेरी जिंदगी कन्हैया अब है तेरे भरोसे
दुनिया मेरी तुम्ही हो तू ही तो पाले पोशे
दीपक है आस तेरी तुझको ही है पुकारा




अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा भजन लिरिक्स| Apna Mujhe Bana Lo Mera Or Na Sahara Bhajan Lyrics
Balaji Ke Bhajan,बालाजी के भजन 
Hanuman Ji Ke Bhajan,हनुमान जी के भजन
Ram Bhakt Hanuman Ke Bhajan,राम भक्त हनुमान के भजन 
Lord Hanuman,भगवान हनुमान 
Hanuman Bhajan 



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.