अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले भजन लिरिक्स| Anjani Ke Lala Tere Khel Hai Nirale Bhajan Lyrics
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले भजन लिरिक्स|
Anjani Ke Lala Tere Khel Hai Nirale Bhajan Lyrics
मेरी दुनिया में होई न सुनाई
गम की पिटारी लेके दर तेरे आई
दुखी भगतो को गले से लगा ले बाला जी
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले
सुना तूने भगतो को सारा गम ले लिया
मारे सब ताने हर गम मैंने सेह लिया
छोड़ के दुनिया सारी आई शरण तिहारी
मुझे अपने ही घर से निकाले
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले
लाचारी मज़बूरी गमो की सोगात ये
बिगड़ी बनादे बाबा मेरी अब बात ये
कर दे वारे न्यारे लुटा मैं नजारे
तेरा नाम है विपदा को टाले
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले
तुम सा ना बाबा सारे जग में न कोई
मेरी भी जगा दे बाला किस्मत सोई
नाम तेरे की मैं तो जोगन होइ
तेरे चेहल को मिली है जुदाई
गम की पिटारी लेके घर तेरे आई
अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले भजन लिरिक्स| Anjani Ke Lala Tere Khel Hai Nirale Bhajan Lyrics
Balaji Ke Bhajan,बालाजी के भजन
Hanuman Ji Ke Bhajan,हनुमान जी के भजन
Ram Bhakt Hanuman Ke Bhajan,राम भक्त हनुमान के भजन
Lord Hanuman,भगवान हनुमान
Hanuman Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||