अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स| Ajab Hai Bholenath Yeh Darbaar Tumhara Bhajan Lyrics

अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स|
 Ajab Hai Bholenath Yeh Darbaar Tumhara Bhajan Lyrics



अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
भूत प्रेत नित करे चाकरी सबका यहा गुजारा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा



बाघ बैल को हरदम एक जगह पे आके  
कभी ना एक दूजे को बुरी नज़र से ताके
कहीं और नहीं देखा हमने ऐसा गजब नज़रा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा



गणपति राखे चूहा कभी सर्प नहीं छूआ
भोले सर्प लटकाये कार्तिक मोर नचाये
आज का काम नहीं है तेरा अनुशाषित  है सारा  
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा


अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा

Shiv Bhajan
Bholenath Ke Bhajan
शिवजी के भजन 
अजब है भोलेनाथ यह दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स 
भोलेनाथ के भजन
Bhole Bhandari Bhajan
Shiv Shambhu Bhajan

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.