तुझमे शिवा मुझमे शिवा तन में शिवा मन में शिवा भजन लिरिक्स|Tujhme Shiva Mujhme Shiva Tan Mai Shiva Man Mai Shiva Bhajan Lyrics
तुझमे शिवा मुझमे शिवा तन में शिवा मन में शिवा भजन लिरिक्स|
Tujhme Shiva Mujhme Shiva Tan Mai Shiva Man Mai Shiva Bhajan Lyrics
गंगा नाहया पर्वत को पाया तू है कहा
ये दुनिया छोड़ी मैने मन सजाया तू है कहा
तुम डरबदार की राहो में या हो कही शिवलो में
मेरे साथ ही तुम हो कही फिर क्यू नही निगाहो में
जब लाउ उठी इस दिल में तो एहसास हुआ
तुझमे शिवा मुझमे शिवा तन में शिवा मन में शिवा
ओम नमः शिवाय....
मान की गहराई में तू था चाओं में तेरी मई चला
तेरी राहो में ही खोके खुद से ही में आ मिला
अब ना रही पल की खबर जो तू मिला है इस क़दर
समा गया तुझमे कही भटका था जो ये बेसबर
हर ओर से बस एक धुन मैं सुन रहा
सत्या-असत्या में उलझी दुनिया अपने करमो से है परे
समझे ना क्यू तेरी माया तूने ही हर रूप धरे
तुझमे शिवा मुझमे शिवा....
है शोर में खामोशी तू खामोशी मेी एक नाद है
संगीत है जीवन का तू अनसुना एक राग है
आँख मूंडे भीतर ही वो है बसा
तुझमे शिवा मुझमे शिवा....भजन
Shiv Bhajan,Bholenath Bhajan,Shankar Bhajan, Tujhme Shiva Mujhme Shiva Bhajan Lyrics, Bhola Bhandari Bhjan, Shiv Shambhu
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||