तेरी कृपा से बालाजी भजन लिरिक्स| Teri Kripa Se Balaji Bhajan Lyrics

तेरी कृपा से बालाजी भजन लिरिक्स|
 Teri Kripa Se Balaji Bhajan Lyrics


बाला जी तेरे दर पे आया भगत एक मतवाला है
तेरी किरपा से हे बाबा खुला किस्मत का ताला है

नाम सुना तेरा सांचा धारी दुखियो के दुख दूर करे
तेरे धाम पे हे बाला जी भुत प्रेत सब भला करे
साहूकार तूने बना दिया बना मेरा रखवाला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है

सालासर तेरी ढोक लगा के जीवन धन्य मैंने बना लिया
बन के भगत तेरे दर का बाबा जीवन अपना जना लिया
जीवन किया उजागर मेरा बाकि जग सब काला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है

तेरे दर की ख़ास बात कोई दुखी याहा न रेह्नता
विकास चोदरी इन बातो को घाज घाज के केहता
कोई कहे तुझे हनुमत कोई केहता हनुमत बाला है
तेरी किरपा से हे बाला जी खुला किस्मत का ताला है|


Teri Kripa Se Balaji Lyrics, Balaji Ke Bhajan, Hanuman Ji Ke Bhajan,Bajarang Bali Ji Bhajan Lyrics


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.