तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है भजन लिरिक्स|Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Ek Nagina Hai Bhajan Lyrics
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है भजन लिरिक्स|
Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Ek Nagina Hai Bhajan Lyrics
तेरी गलियों का हूँ आशिक़,
तू एक नगीना है।
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
तेरे सिवा कोई दूसरा नही मेरा,
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा,
तूही मक्का तूही काबा तूही मदीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
मेरे हमदम मेरे साथी,
मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी,
तेरा गम मेरा गम,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
किस तरह सरहद पे
बुलबुल आशियाना छोड़ दे,
में ना छोडून्गा तुझे चाहे,
जमाना छोड़ दे,
दिया है दर्द जो तूने,
तू ही दवा देगा ,
तू ही दरिया तू ही साहिल है,
तू ही सफीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
Pagal Baba Bhajan, Paglo Ki Toli, Teri Galiyonn Ka hu Aashiq Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||