तेरा दीवाना बना दिया भजन लिरिक्स| Tera Deewana bana Diya Bhajan Lyrics

 तेरा दीवाना बना दिया भजन लिरिक्स|
Tera Deewana bana Diya Bhajan Lyrics


ये जो दिल पे छाया सुरूर है
ये तेरी नज़र का ही नूर है
के प्रेम करना सीखा दिया
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी बांकी बांकी आदाओं ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

दीदार तेरा, खुमार तेरा
ये सब तुम्हारी ही रहमते हैं
नज़र कन्हैया से जब मिली है
के हुमको अपनी खबर नहीं है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

ये लाड तेरा, दुलार तेरा
कुर्बान मेरी ये जिंदगी है
मेहर कन्हैया की जब हुई है
के हमको अपनी फिकर नही है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

ये रूप तेरा, सिंगार तेरा
निहारना ही मेरी बंदगी है
दीवानगी तेरी ऐसे हुई है
के हमको अब कोई असर नही है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया|

Khatu Shyam Bhajan Lyrics, Shyam Bhajan Lyrics,  Tera Deewana Bana Diya Bhajan Lyrics



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.