राधा रानी कृपा कीजिये भजन लिरिक्स| Radha Rani Kripa Kijiye Bhajan Lyrics

राधा रानी कृपा कीजिये भजन लिरिक्स|
 Radha Rani Kripa Kijiye Bhajan Lyrics


मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये

मेरी किस्मत बना दीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
हो महारानी दया कीजिये

आंचल में छुपा लीजिये
मुझे अपना बना लीजिये
राधा रानी दया कीजिये


पहले भी व्यर्थ हुआ
कई बार मेरा जीवन
मै तोड़ नहीं पाया
मोह माया के बंधन

अबकी बारी बचा लीजिये
अबकी बारी बचा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये
महारानी दया कीजिये

मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये

पलको के सिहाशन पर 
मैंने तुमको बिठाया है
इस मन के अंदर ही 
बरसाना बनाया है

इसमें आकर रहा कीजिये
इसमें आकर रहा कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये

हरिदास इक पगली है 
जगती है रातो को
तुम दिल पर मत लेना
पगली की बातो को

जो भी मन में है वो कीजिये
जो भी मन में है वो कीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये

मुझे अपना बना लीजिये
आंचल में छुपा लीजिये
राधा रानी कृपा कीजिये|


Radha Rani Bhajan , Radha Bhajan, Radha Songs With Lyrics



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.