मेरे बालाजी भजन लिरिक्स| Mere Balaji Bhajan Lyrics
मेरे बालाजी भजन लिरिक्स|
Mere Balaji Bhajan Lyrics
भये श्री बालाजी महाराज हैं
रखते भक्तो की ये लाज हैं
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये तो बालाजी महाराज हैं
सबके दाता हैं ये, नाम हनुमत मिला
थामकर इनकी उंगली है, जो भी चला..
चर्नो मे बैठ के, इनके देखो कभी
दूर हो जाएगी आपकी हर बला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं
आसरा है तेरा, सारा जग ये कहे
तेरे चर्नो से ही, प्रेम गंगा बहे
आए जो भी यहाँ, दुख को ये टाल दे
राम कहता है जो, उसे ये को प्यार दे
बाला के रूप में है प्रभू
देता सबको ही वरदान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं
आपके दर पे हम, यूँ ही आते रहें
आपके प्रेम को यूँ ही पाते रहें
करुणा मिलती रहे, आपके चरणों से
ध्यान मेरा रहे, आपके चर्नो मे
आप यूँ ही मेहरबा रहें
सबके दिल मे ये अरमान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं जन
Balaji Bhajan, hanuman Ji Bhajan, Bajaran Bali Bhajan Lyrics, Ram hanuman Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||