लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स | Lagi Meri Tere Sang Lagi O Mere Shankara Bhajan Lyrics
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स
Lagi Meri Tere Sang Lagi O Mere Shankara Bhajan Lyrics
ओ बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है
ओ दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने मेरी साड़ी जिंदगी सधी है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी
तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है
तुहि सत्य है है बाकी जिंदगी विनाश की है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
Hansraj Raghuwanshi New Bhajan Lyrics | Hansraj Raghuwanshi Lagi Lagan Shankara Lyrics
Lagi Meri Lagi Shankara Bhajan Lyrics
Lagi Meri Lagi Shankara Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||